Phulera Dooj is celebrated every year on the second day of the Shukla Paksha of the Falgun month of the Hindu calendar. This time Fulera Dooj is on Tuesday, 25 February 2020. On this day Lord Krishna plays Radha with flowers. Devotees offer him Abir and Gulal. Holi is considered to be the beginning of Phulera Dooj. In Mathura and Vrindavan region, Phulera Dooj is celebrated with great enthusiasm. This festival comes between Vasant Panchami and Holi. Being a festival of flowers, it is called Phulera Dooj.
फुलेरा दूज हर वर्ष हिन्दू कैलेंडर के फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है। इस बार फूलेरा दूज 25 फरवरी 2020 दिन मंगलवार को है। आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण राधा संग फूलों की होली खेलते हैं। भक्त उनको अबीर और गुलाल अर्पित करते हैं। फुलेरा दूज से ही होली का प्रारंभ माना जाता है। मथुरा एवं वृदावन क्षेत्र में फुलेरा दूज बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व वसंत पंचमी औसर होली के मध्य आता है। फूलों का त्योहार होने के कारण इसे फुलेरा दूज कहा जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं फुलेरा दूज की कहानी और व्रत कथा।
#Phuleradooj2020 #Phuleradoojvratkatha #phuleradoojkahani